करछना थाने के नाक के नीचे संचालित एक नर्सिंग होम के बगल कूड़े के ढ़ेर में आज सुबह एक नवजात बच्चा रोते हुए मिला।जिसकी रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुँचे तो देखा बच्चा बिना कपड़ों के पड़ा था।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने करछना पुलिस को दी।करछना पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बच्चे को उठा कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा।जंहा से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सको ने चिल्ड्रेन अस्पताल रिफर किया।वही नर्सिंग होम की स्टॉप के अनुसार रात में बरदहा से एक परिवार प्रशव के लिए आया था।जो उपचार के दौरान चिकित्सक से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर ले गया।उसी के होने की आशंका व्यक्त किया।