
लंबे इंतजार के बाद खुले मंदिरों के कपाट
ढ़ाई महीने के बाद खुले मंदिरों के कपाट तो दर्शन करने पहुंचे भक्त
आज से देशभर के लगभग सभी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोल दिये गये है। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज के मंदिरों के द्वार भी भक्तों के लिए खुल गए है ।ढाई महीने के लंबे इंतजार के बाद भक्तों के लिये भगवान के कपाट खुले तो भक्त भी भगवान का दर्शन करने पहुँचने लगे । लेकिन कोरोना की दहशत की वजह से आज 75 दिनों बाद मंदिर खुलने के बावजूद मंदिरों के बाहर आम दिनों की तरह भीड़ नज़र नहीं आयी । हालांकि संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए है । मंदिर में सेनेटाइज़र कैनोपी लगायी गयी गयी जिसमे से गुजरकर भक्त सेनेटाइज़ होकर ही मंदिर में एन्ट्री कर सकते है । इसके अलावा मंदिर में जगह जगह हैंडवाश और सेनेटाइज़र रखा गया है । सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने के लिए निश्चित दूरी पर गोले बनाये गए है इसके साथ ही मास्क के बिना मंदिर में प्रवेश नही मिलेगा ।