कोरोना मरीजों ने असुविधाओं पर मचाया हल्ला
पूरी खबर देखने के लिये ऊपर दिये गये वीडियो को प्ले करिये
पहली बार कोरोना मरीजों ने वार्ड से बाहर निकलकर किया विरोध
प्रयागराज के कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने गुरुवार को हंगामा किया । गंगापार इलाके में बने कोटवा बनी लेवल 1 हॉस्पिटल में वार्ड से बाहर निकलकर मरीजों ने खूब हल्ला मचाया ।उस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने पानी न मिलने और खराब खाना दिए जाने का भी आरोप लगाया । वार्ड के बाहर निकलें कोरोना पॉजिटिव मरीजों का साफ कहना था कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अफसर उपेक्षा कर रहे हैं । जिस वक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज बनी लेवल 1 हॉस्पिटल में हंगामा कर रहे थे किसी ने उनका वीडियो बनाकर उसे वॉयरल कर दिया । वहीं कोरोना के नोडल अधिकारी का कहना था कि थोड़ी देर के लिए लेवल 1 हॉस्पिटल में पानी की सप्लाई रुकी थी । जिसको लेकर मरीजों ने हंगामा किया था उनके मुताबिक थोड़ी ही देर में हॉस्पिटल में पानी की सप्लाई शुरू हो गयी थी ।