प्रयागराज में पारा हुआ 46 पार
संगम नगरी की सड़कों पर दिन में छाया सन्नाटा
पूरी खबर देखने के लिये ऊपर दिये गये वीडियो को प्ले करें
संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। यहां तापमान 46 डिग्री पार कर चुका है । ऐसे में भीषण गर्मी की वजह से सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं । वहीं सड़कों पर जूस और शर्बत बेचकर जीवन यापन करने वाले भी परेशान हैं । एक तो लॉक डाउन ऊपर से गर्मी का सितम इन लोगों के लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं होने दे रहा हैं । ठेले पर जूस शर्बत बेचने वालों का कहना है कि गर्मी तो हर साल ऐसे पड़ती है लेकिन कोरोनाकाल के लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकानदारी चौपट हो गयी हैं । पारा बढ़ने के साथ ही सड़कें सुबह से सुनसान हो जाती हैं । तो वहीं सड़कों पर सुबह से ही चलने वाले लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर देते हैं जिससे लोग बहुत कम ही घरों से बाहर निकलते हैं । वहीं दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं । घऱ में रहने वाले लोगों को पंखा और कूलर से कुछ खास राहत नहीं मिलती । रविवार को प्रयागराज में पारा 46 से भी ज्यादा दर्ज किया गया । ज़बरदस्त गर्मी ने यहां आम जन जीवन को बेहाल कर दिया है।भीषण गर्मी ने लाकडाउन 4 में भी सन्नाटे को और बढ़ा दिया है । आग उगलते सूरज ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है । लाकडाउन 4 में सरकार ने लोगों को कुछ राहत दी तो भीषण गर्मी की वजह से दिन में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं ।