रेलवे टिकट घर से ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरु
पूरी खबर देखने क लिये ऊपर दिये गये वीडियो को क्लिक करें
आज से पूरे देश में रेलवे स्टेशनों से रेलवे टिकट की बुकिंग शुरु हो गयी है । रेलवे स्टेशनों से टिकटों की बुकिंग की जानकारी मिलने के साथ ही लोग रिजर्वेशन कराने के लिये रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने लगे हैं । इसी कड़ी में संगम नगरी में प्रयारगाज रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर भी लोग रिजर्वेशन कराने पहुंच रहे हैं । प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर टिकटों की बुकिंग के लिये रेलवे की तरफ से साफ सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है । आरक्षित टिकट लेने पहुंच रहे लोगों को परिसर में प्रवेश से पहले मास्क लगाना जरुरी है साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है इसके साथ ही टिकट बुक कराने के लिये परिसर में जाने से पहले लोगों के हाथों पर सेनेटाइजर भी लगवाया जा रहा है । इसके साथ ही टिकट बुक करने वाले कर्मचारी भी खास एहतियात बरतते हुये नजर आ रहे थे । टिकट बुकिंग काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारी न सिर्फ मास्क लगाये हुये थे बल्कि उनके हाथों ग्लव्स भी नजर आ रहा था । हालांकि आज पहले टिकट बुक कराने के लिये रेलवे रिजर्वेशन बुकिंग सेंटर में आम दिनों के मुकाबले भीड़ न बराबर नजर आ रही थी । जो लोग टिकट बुक कराने पहुंचे थे उनका कहना था कि ऑनलाइन बुकिंग न कर पाने की वजह से वो रेलवे के काउंटर से टिकट लेने आये हैं ।