प्रयागराज में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर
84 साल की बुजुर्ग महिला के स्वस्थ होने पर एसआरएन कोविड 19 लेवल 3 हॉस्पिटल से हुयी डिस्चार्ज, हॉस्पिटल के डाक्टरों की दिन रात की कड़ी मेहनत लायी रंग
ऊपर दिये गये वीडियो को प्ले करके देखिेये पूरी खबर
प्रयागराजमें बढ़ते करोना मरीजों की सख्या के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आयी है । एसआरएनकोविड19 लेवल 3 हास्पिटल से आज 84 साल की सावित्री देवी कोरोना पीड़ित महिला कोडिस्चार्ज किया गया । 84 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना से मौत के मुंह में जाने वाले इंजीनियर की मां बतायी जा रही है । इंजीनियर बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी । जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें एसआरएन कोविड 19 लेवल 3 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था । लेकिन एसआरएन हॉस्पिटल के डाक्टरों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि कई दिनों के इलाज के बाद बुधवार को 84 साल की बुजुर्ग सावित्री देवी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया । इसके साथ ही आज एसआरएन हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया । ऑपरेशन से हुयी डिलेवरी के बाद मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ थी । मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस पी सिंह ने बताया कि आज जन्म लेने वाली बच्ची का गुरुवार को कोरोना टेस्ट करवाया जायेगा ।