सीएम योगी की पहल पर प्रयागराज से हजारों प्रतियोगी छात्रों को भेजा गया उनके गृह जनपद
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में भेजा गया प्रतियोगी छात्रों को
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में बाद संगम नगरी से प्रतियोगी छात्रों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा । पहले चरण में सोमवार शाम से छात्रों को रोडवेज की बसों से उनके घर भेजने का सिलसिला शुरू हुआ था । जिसके बाद दूसरे चरण में मंगवार और बुधवार की सुबह तक प्रदेश के अलग अलग 27 जिलो में छात्रों को बसों से भेजा गया । तीसरे चरण के तहत बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद से रात तक 29 अलग अलग जिलो में भेजा जा रहा है । सीएम योगी ने सोमवार को प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी छात्रों को बसों के जरिये घर भेजने का निर्देश दिया था । जिसके बाद सोमवार की देर रात से ही छात्रों को आसपास के दूसरे जिलों में भेजना शुरू कर दिया गया है । सोमवार रात से प्रयागराज में चार अलग अलग स्थानों से बसों के जरिये छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है । सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर चौराहा, हिंदू हॉस्टल चौराहा और लोक सेवा आयोग व पत्थर गिरजाघर के पास से छात्रों को बसों से उनके जिलों में भेजा जा रहा है । अभी तक बसों से 8 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं को अलग अलग जिलो तक भेजा गया है । बसों से छात्रों के भेजने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है । लेकिन बस में बैठने से पहले छात्र छात्राएं कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे जिसके बाद पुलिस उनसे लगातार दूरी बनाए रखने की अपील करती दिख रही थी । बसों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बस में सिर्फ 26 छात्रों को बैठने दिया जा रहा है । इस दौरान बसों से भेजे जाने वाले छात्रों का आईकार्ड चेक करने के बाद उनका नाम पता भी नोट किया जा रहा है । वहीं लॉक डाउन में महीने भर से ज्यादा वक्त से फंसे छात्र छात्रा घर भेजे जाने से बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दे रहे हैं । पहले चरण में वाराणसी, जौनपुर, भदोही ,कौशाम्बी फतेहपुर,चित्रकूट मिर्जापुर चंदौली आदि जिलों के छात्रों को भेजा गया था । जबकि दूसरे चरण में गाज़ीपुर, मऊ ,बलिया , आजमगढ़ ,गोरखपुर ,अंबेडकर नगर, देवरिया ,महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर,अमेठी ,सुल्तानपुर ,अयोध्या, बहराइच ,गोंडा ,बस्ती, संत कबीर नगर, बलरामपुर ,श्रावस्ती,बांदा,महोबा ,हमीरपुर ,कानपुर नगर ,कानपुर देहात ,जालौन, झांसी एवं ललितपुर जिलों के छात्रों को भेजा गया । वहीं तीसरे चरण में रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कासगंज, बदायूं, सीतापुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, औरैया, कन्नौज, इटावा, फरुखाबाद, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के छात्रों को भेजा जा रहा है ।