अपना प्रदेशप्रतिभामंच
डीपीएस जूनियर प्रीतमनगर एवं आई साइंस वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ई-प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित
कोरोना से जुड़ी जानकारियों पर मास्क और पेंटिंग बनाने की थी प्रतियोगिता , सभी प्रतिभागियों को ई-माध्यमों से भेजा गया ई – प्रमाणपत्र
कोरोना के बढ़ते प्रकोप औऱ लॉक डाउन को देखते हुये डीपीसी जूनियर प्रीतम नगर व आइ साइंस वर्ल्ड ने ई- प्रतियोगिता का किया था आयोजन । 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चली इस ई प्रतियोगिता में 67 छात्र और 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था । प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान छात्रों को घऱ से रोचक करने के लिये प्रेरित करने के लिये इस तरह का आय़ोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने के दौरान बच्चे कुछ नया सीखें करें इसके लिये इस तरह का आय़ोजन आगे भी होता रहेगा ।