मासूम सिंगर का हुनर
गीत के जरिये पत्थर बाजों से सुधरने की अपील
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्यूष श्रीवास्तव ने डाक्टरों और पुलिस टीम पर पत्थर चलाने वालों को सुधारने के लिये एक छोटा सा गीत बनाया है । एक मिनट के इस गीत के जरिये प्रत्यूष पत्थरबाजों पर कटाक्ष कर रहे हैं । आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्यूष ने इस गीत के जरिये पत्थरबाजों से देश की सेवा करने वालों के साथ अच्छा बर्ताव करने की अपील की है ।
अगर आप भी किसी गीत,संगीत या डांस के जरिये देश वासियों को कोई संदेश देना चाहते हैं तो NEWSतंत्र को ई मेल के जरिये अपना वीडियो भेजें । आपकी अंदर की कला को हम अपनी वेबसाइट के प्रतिभा मंच पर जरुर स्थान देने की कोशिश करेंगे । हमारी ईमेल आईडी ewstantraindia@gmail.com है । वीडियो के साथ ही अपना नाम और संपर्क के लिये मोबाइल नंबर भी भेजें । लॉक डाउन की समय सीमा तक घर के अंदर बने वीडियो ही स्वीकार किये जायेंगे ।